आ गई नई मारुति Alto K10, नया लुक-दमदार फीचर और कीमत आम आदमी के बजट बराबर!

पिछले 20 साल से मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की इस कार ने कामयाबी की राह पर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा है। वर्षों तक बेस्ट सेलिंग कार की लिस्ट में इसका नंबर-1 पर कब्जा रहा है। हालांकि 2020 से इस कार की बिक्री थोड़ी गिरती जा रही थी, लेकिन अब एक बार फिर कंपनी ने इसे नए अंदाज में लॉन्च कर दिया है।
जी हां, हम बात कर रहे हैं New Maruti Suzuki Alto K10 की। जिसे मारुति ने नए अवतार में लॉन्च कर दिया। ये सॉलिड व्हाइट, सिल्की सिल्वर, ग्रेनाइट ग्रे, सिजलिंग रेड, स्पीडी ब्लू और अर्थ गोल्ड कलर ऑप्शन में मिलेगी। आपको बता दे, ऑल्टो मारुति सुजुकी की ही नहीं बल्कि देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। तो आइये जानते है क्या ख़ास है नई ऑल्टो K10 में?
सबसे पहले नई ऑल्टो K10 के बारे में जानते हैं!
देश की सबसे बड़ी यात्री कार कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने All New Alto K10 2022 आज गुरुवार को लॉन्च कर दी। कंपनी ने 2020 में ऑल्टो के10 का प्रोडक्शन बंद कर दिया था और अब इसे नए अपडेटेड वर्जन में उतारा गया है। इस कारण लोग मारुति ऑल्टो के10 के नए वर्जन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। कंपनी ने नई ऑल्टो को लेकर 'इंडिया की चल पड़ी...' पंच लाइन दी है।

सबसे पहले लुक की बात करते हैं... लुक में थोड़ा बदलाव किया गया है। कंपनी का कहना है कि New Alto बेहद आकर्षक है और हर उम्र के लोगों को यह कार पसंद आने वाली है। जब नई और पुरानी ऑल्टो को एक साथ देखेंगे तो अंतर साफ दिख जाएगा। ये सॉलिड व्हाइट, सिल्की सिल्वर, ग्रेनाइट ग्रे, सिजलिंग रेड, स्पीडी ब्लू और अर्थ गोल्ड कलर ऑप्शन में मिलेगी।
Alto K10 एक्सटीरियर और इंटीरियर!
इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों को नए फीचर्स के साथ अपडेट किया गया है। साथ ही इसके साइज को भी बड़ा किया गया है। इसे हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म में तैयार किया गया है। ये वही प्लेटफॉर्म है जिसमें मारुति सुजुकी एस-प्रेसो, सेलेरियो, बलेनो और अर्टिगा बनती हैं।

नई ऑल्टो लंबाई में पुरानी ऑल्टो से कम है. New Alto की Length-3530 mm है. जबकि पुरानी ऑल्टो 3545 mm की है। दोनों की चौड़ाई बराबर यानी 1490 mm है, हाइट (Height), Wheelbase और Boot space में नई ऑल्टो बाजी मार ले जाती है।
कस्टमाइज करने का दो विकल्प!
इस कार में इसमें 1.0 लीटर के-सीरिज डुअल जेट, डुअल वीवीटी इंजन है, जो 24.9 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। फ्रेंडली इंटरफेस, फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्मार्ट सीटिंग लेआउट, बिगर केबिन स्पेस जैसे अपडेट दिए गए हैं। ड्राइविंग को आसान बनाने के लिए मारुति सुजुकी ने इस कार में ऑटो शिफ्ट गियर दिया है। इसमें डबल फ्रंट एयरबैग, एंटी ब्रेकिंग सिस्टम समेत 15 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं।

ग्राहकों को नए ऑल्टो के10 को अपनी पसंद के हिसाब से कस्टमाइज करने का दो विकल्प भी दिया है। कंपनी ने नई ऑल्टो के10 में 7 इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम ऐपल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो के अलावा यूएसबी, ब्लूटूथ और ऑक्जिलरी केबल को भी सपोर्ट कता है। कंपनी ने इसमें स्टियरिंग व्हील को भी नया डिजाइन दिया है। इसमें स्टीयरिंग पर ही इंफोटेनमेंट सिस्टम का माउंटेड कंट्रोल दिया गया है।
नई ऑल्टो K10 की कीमत!
मारुति नई ऑल्टो K10 का इंजन 998cc का है। मारुति सुजुकी की मानें तो नई ऑल्टो अब ज्यादा माइलेज देगी. पुरानी ऑल्टो (Petrol) में 22.05km/l माइलेज देती है। वहीं नई वाली ऑल्टो को लेकर कंपनी 24.90km/l माइलेज का दावा कर रही है। इसे मैनुअल और ऑटो दोनों में लॉन्च किया गया है। वंही बात करे इसकी कीमत की तो 3.99 लाख से लेकर 5.83 लाख रुपए (एक्स शोरूम) है। जबकि पुरानी Alto K10 की शुरुआती कीमत 3.39 लाख रुपये है।
Take a look at @Maruti_Corp #AltoK10 unveiling!
— HT Auto (@HTAutotweets) August 18, 2022
Details: https://t.co/zTv1mn8vzz pic.twitter.com/Bu4UI9qHOQ
Presenting Our Maruti Suzuki Alto K10 New National Ad Campaign !
— Modelz World Modelling And Casting Agency (@MODELZWORLD1) August 13, 2022
Shot In #Pondicherry On 19.07.22
Cast By
@amitaroracasting
@modelzworldofficial#MarutiSuzukiAltoK10 #AllNewAltoK10 #StayTuned #NewAlto #AdFilm #MarutiSuzukiArena #Car #CastBy #AdCampaign #CastingBy amitarora pic.twitter.com/0wQqV4vOj4
पुरानी और नई दोनों ऑल्टो में फिलहाल डबल फ्रंट एयरबैग्स हैं, लेकिन कंपनी का कहना है कि नई ऑल्टो में 6 एयरबैग्स पर काम जारी है। ड्राइविंग को आसान बनाने के लिए मारुति सुजुकी ने इस कार में ऑटो शिफ्ट गियर दिया है। इसके अलावा इस नई कार में एंटी ब्रेकिंग सिस्टम समेत 15 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं।